तबादले ही तबादले : एसएसपी ने किये कई दरोगाओं के तबादले

0
913

नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने आज कई दरोगाओं के तबादले कर दिये है।

1- एसआई जगवीर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी हंसपुरखत्ता
2- एसआई दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बैलपड़ाव से निरस्त कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल
3- एसआई बबीता थाना तल्लीताल से थाना काठगोदाम
4- एसआई लता खत्री थाना काठगोदाम से थाना तल्लीताल
5- एसआई राजेश कुमार जोशी थाना चोरगलिया से चौकी पीरुमदारा
6- एसआई दिलीप कुमार थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी खैरना
7- एसआई गुलाब सिंह प्रभारी चौकी खैरना से थाना लालकुआं