आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु मान ने कहा विगत 21 वर्षों से काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं मेयर आदि रहे हैं लेकिन जिस क्षेत्र में भी जनसंपर्क या जनसंवाद होता है तो पता चलता है कि वहां पर आम जनता को सरकारी सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही हैं। आमजन को सीधा, सरल व अनपढ़ समझ कर उनको सही दिशा नहीं दी जा रही है और जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों का इस बात से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।
इंदु मान ने कहा कि कुछ बेसहारा महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके आय प्रमाण पत्र आय से अधिक दिखाकर उन्हें बीपीएल के स्थान पर एपीएल राशनकार्ड दे दिए गए हैं। कुछ के राशन कार्ड ही नहीं बने हैं या फिर उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगाये गए नल कई क्षेत्रों में खराब पड़े हुए हैं। इसी तरह से उन्हें पता चला कि काजीबाग के एक हिस्से में सरकारी नल लगभग डेढ़ महीने से बंद पड़ा हुआ है जिससे महिलाओं को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के चुने हुए ट्रिपल इंजन के प्रतिनिधि केवल अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं। भाजपा के तीन-तीन प्रतिनिधि होने के बाद भी काशीपुर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने काशीपुर में आकर भी काशीपुर के लिए कोई घोषणा नहीं की जिससे साफ जाहिर है काशीपुर के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है, पर किसी भी प्रकार से चुनाव जीतना मात्र उद्देश्य है। पंरतु आम जनता अब भाजपा के ट्रिपल इंजन के फरेब में न आकर इन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठी है।