ट्रक-कार की आमने-सामने की भिडंत में कार के उड़े परखच्चे, चालक की दर्दनाक मौत

0
129

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : भगवानपुर-बहादराबाद हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई, जिसमें कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कलियर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हाॅस्पिटल रुड़की भिजवा दिया।

धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि शिवकुमार वर्मा निवासी गुमानी वाला, ऋषिकेश अपनी ससुराल सहारनपुर से अपनी निजी कार से वापस अपने घर जा रहा थे। जैसे हो वह एचपी पेट्रोल पम्प, धनौरी के पास पहुंचे तो सामने बहदराबाद की तरफ से तेज गति आ रहे ट्रक की उनकी कार से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये और कार चालक की मौके पर ही मौत गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here