तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

0
186

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : धनौरी स्थित गंगनहर के तिरछे पुल के पास एक बाईक सवार युवक को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक नीचे गिर गया और ट्रक के पहिये के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछेे से आ रहे युवक के परिचित उसेे आनन-फानन में रुड़की अस्पताल लेकर भागे लेकिन घायल युवक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची धनौरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर उसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया। ट्रक चालक बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

मामले में धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि काला पुत्र रघुवीर (उम्र 25 वर्ष) निवासी सोहलपुर, सिडकुल के बेगमपुर की एक फैक्टरी में काम करता था। युवक देर शाम को फैक्टरी से बाईक द्वारा अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गंगनहर के तिरछे पुल के पास पहुंचा तो पीछे से ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार की मौत हो गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतक युवक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है उसी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here