सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

0
193

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : गैस सिलेंडरो से भरे ट्रक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें से एक युवक ने इलाज के लिए काशीपुर से मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र निवासी सैबुल (18) पुत्र मुबारक अपने मित्र दुलाल पुत्र शहजाद अली के साथ रोड पर िस्थत होटल में खाना खाने जा रहा था कि तभी काशीपुर से जसपुर की तरफ जाते हुए सिलेंडरों से भरे ट्रक संख्या यूके 07 सीए 3474 ने दोनों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मुरादाबाद रोड िस्थत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सैबुल की हालत गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही सैबुल की मौत हो गई। सैबुल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही दुलाल की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here