विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कपड़ों की बेहतरीन ड्राइक्लीनिंग के लिए अब काशीपुर में नोएडा बेस कंपनी का आउटलेट खुल गया है। आज बुधवार को शहर के जाने माने व्यवसाई शक्ति अग्रवाल एवं गौरव गोयल ने आईडीबीआई बैंक के सामने, कटोराताल रोड पर टम्बलड्राई आउटलेट का उद्घाटन किया।
‘टम्बलड्राई’ आउटलेट के स्वामी शिवम अग्रहरि व आकाश अग्रहरि ने बताया कि कंपनी के देशभर में लगभग 550 आउटलेट हैं। यहां पर कपड़ों की धुलाई ऑर्गेनिक कैमिकल्स द्वारा की जाती है जिससे कपड़े खराब नहीं होते। ‘टम्बलड्राई’ में कपड़ों के अलावा जूतों, टेडी वियर, कम्बलों, कारपेट आदि की धुलाई भी की जाती है। यहां पर प्रति कपड़े के अलावा किलो के हिसाब से भी कपड़ों की धुलाई की जाती है। कंपनी द्वारा कपड़ों को घर से लेजाने व पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध है।