Twitter Blue Tick: उत्तराखंड के कई दिग्गजों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे, जानिए…

0
441

Twitter blue tick:  जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है, तब से मस्क ने ट्विटर में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव किए हैं। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया ही हटा दी थी। ऐसे ही आज ट्विटर ने देश के साथ उत्तराखंड के कई बड़े दिग्गज नेताओं को झटका दिया है। दरअसल ट्विटर ने कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं।

बता दें कि बॉलीवुड से लेकर नेताओं और राजनीतिक संस्थाओं तक के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया गया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम नेताओं और राजनीतिक संस्थाओं के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है। अब केवल उनका ही ब्लू टिक बचा हैं, जिन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लिया है।

हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अभी तक ट्विटर ब्लू बैज बरकरार हैं। लगता हैं वो इस सब्सक्रिप्शन योजना का फायदा उठा रहे हैं। गौर हो कि एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज के लिए अब सब्सक्रिप्शन किया अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here