ट्विटर की दादागिरी

0
263

देहरादून (महानाद) : भारत सरकार द्वारा फरवरी में नए आईटी कानून के तहत दी गई समय सीमा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए खत्म हो गई थी। अब यह माना जा रहा था कि यह सोशल मीडिया भारत में बंद हो जाएंगे। लेकिन भारत के सख्त रवैये के कारण बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत की शर्तें मान ली लेकिन ट्विटर अभी भी अड़ा हुआ है। यह एक तरह से दादागिरी ही है। परंतु हमें उम्मीद है कि इस कानून के आगे से झुकना ही होगा और भारत में अगर अपना कारोबार चलाना है तो भारतीय कानून के अनुसार ही चलाना होगा।

पूरा विवरण जानने के लिए देखें कमल सर का यूट्यूब का लिंक, पूरा विवरण यहां जाने

https://youtu.be/L9nXtgici7I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here