काशीपुर : नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के दो आरोपी गिरफ्तार

0
1169

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दिनांक 8 जुलाई 2023 को कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। तहरीर के आधार पर धारा 365 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एसपी काशीपुर अभय सिंह द्वारा मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी को सौंपी गई।

जांच के दौरान पता चला कि 17 वर्षीय नाबालिग कक्षा 9 में पढ़ती है। वह जो फोन अपने साथ लेकर गयी है उसकी एसओजी द्वारा सीडीआर प्राप्त करने पर एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ, जिस पर लगभग 20 बार एक बात करना प्रकाश में आया। मोबाइल की लोकेशन अमरोहा उत्तर प्रदेश में आने पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाने से सम्पर्क कर दीप चन्द्र पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ढकिया खादर, अमरोहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तथा दीपचन्द्र से मिली जानकारी पर नाबालिग को मेरठ में एक कैश वैन के अंदर से दीपचन्द्र के दोस्त रोहित पुत्र अतरपाल निवासी चनपुरा, खरखौदा, मेरठ के साथ बरामद कर रोहित को भीगिरफ्तार किया गया।

सीओ वर्मा ने बताया कि युवती से पूछताछ के करने पर युवती ने बताया कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती के बयानों के आधार पर दीप चन्द्र द्वारा अपहृता को छिपाने में सहयोग करने व युवती के साथ दुष्कर्म करने पर दीप चन्द्र व रोहित को गिरफतार कर मुकदमे में धारा 363/366ए / 368 / 376 आईपीसी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। अभियुक्तों को रिमाण्ड हेतु कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

सीओ वर्मा ने बताया कि उक्त युवती की मुलाकात दीपचन्द्र से एक शादी में हुई थी। उसके बाद दोनों आपस में बातें करने लगे। वहीं राहित दीपचन्द्र का फेसबुक फ्रेंड है। उससे उसकी घटना के दौरान ही मुलाकात हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here