spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

होटल में बुलाकर कर रहे थे युवती का शोषण, दो गिरफ्तार, 3 फरार

शेखपुरा (महानाद): पुलिस ने होटल में बुलाकर एक युवती का शोषण करने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को शहर के वीआईपी इलाके सिनेमा रोड के एक होटल में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के विषय में जानकारी एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया युवती के शोषण के आरोप में शहर के बंगाली पर से दो युवकों चंदन कुमार और लक्षण यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि पीड़ित युवती ने दो नामजद लोगों के साथ पांच बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। दोनों नामजद युवकों को गिरफ्तार कर उनके तीन और साथियों की तलाश की जा रही है। युवती के मुताबिक बंगाली पर के एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर सिनेमा रोड के इसी होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाये और अपने साथियों की मदद से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वे इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती को ब्लैक मेल कर उसका यौन शोषण करते रहे। महीनों से पीड़ा झेल रही युवती ने आखिरकार सोमवार को होटल से ही पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने होटल में मौजूद चंदन और लक्ष्मण को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया है उसे पुलिस ने अपने कब्जे मेें ले लिया है।

एसपी ने कहा कि जल्दही मामले में शामिल तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles