रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने दो भाइयों पर उसे सस्ती जमीन बेचने का लालच देकर 1 करोड़ 51 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
आनन्द कुमार चौधरी पुत्र छट्टू लाल ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह रुद्रपुर नगर क्षेत्र में विकसित की जा रही आवासीय कालोनी पंचवटी विलाज के प्रबन्धन का कार्य देखता था। जिसके द्वारा रुद्रपुर नगर क्षेत्र में उच्चस्तरीय आवासीय कालोनियां विकसित की गई हैं। उसके ऑफिस में ग्राम शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर निवासी राजेन्द्रपाल छाबड़ा व अनिल कुमार छाबड़ा पुत्र लाल चन्द छाबड़ा का आना-जाना था। उक्त दोनो भाईयों ने उसकी फर्म के स्वामी सुरेन्द्र चावला को जमीन के कागज दिखाकर अपनी मीठी-मीठी बातों के प्रलोभन में लेकर यह कहा कि उन लोगों को धन की अत्यन्त आवश्यकता है तथा अपनी भूमि को बाजारू कीमत से कम कीमत पर मजबूरी में विक्रय कर रहे हैं, उक्त भूमि राजेन्द्रपाल व अनिल कुमार के अलावा हंसराज, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, बलदेवराज, नरेश कुमार, कृष्णलाल पुत्रगण लाल चन्द्र के नाम दर्ज है तथा राजेन्द्रपाल व उसके भाई अनिल कुमार की साजिश में अन्य सभी भाई भी रुपयो की धोखाधड़ी करने में शामिल थे।
आनन्द कुमार ने बताया कि नरेश कुमार की अब मृत्यु हो चुकी है तथा भूमि को विक्रय करने का प्रस्ताव सुरेन्द्र चावला ने उसके सम्मुख रखा। वह व उसकी फर्म के स्वामी सुरेन्द्र कुमार चावला उक्त लोगों की साजिशपूर्ण बातों को नहीं समझ पाये तथा उनके झांसे में आकर उनकी जमीन 1 करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदने को राजी हो गये। जिस पर उक्त लोगों ने सुरेन्द्र चावला से 19 लाख रुपये नकद व एक करोड़ बत्तीस लाख रुपये बैंक खाते से अपने खाते मे स्थानान्तरित करवा लिये और कहा कि 15 दिन बाद भूमि का बैनामा करवा देंगे।
आनन्द ने बताया कि जब 15 दिन की अवधि बीत जाने के उपरान्त उन्होंने राजेन्द्र पाल छाबड़ा व अनिल कुमार छाबड़ा से सम्पर्क किया तो वे लोग टाल मटोल करने लगे। उक्त लोगों की नीयत पर शक होने के कारण सुरेन्द्र चावला के पुत्र सुधीर चावला द्वारा एक पंचायत अपने कार्यालय में दिनांक 28/12/2021 को बुलाई जहां पर सभी को बुलाया गया, जिसमें उक्त लोगों ने बैनामा कराने तथा रुपये वापिस करने स इन्कार कर दिया। जब उन्होंने इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही करने की बात की तो दिनांक 15/01/2022 को उक्त राजेन्द्रपाल छाबड़ा उसका भाई अनिल कुमार छाबड़ा अपने दो-तीन अन्य लोगो के साथ उनके कार्यालय पंचवटी विलाज, काशीपुर रोड, रुद्रपुर में आये तथा कार्यालय के अन्दर मां बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए कार्यालय के अन्दर रखा सामान इधर उधर फेंककर तोड़फोड़ करने लगे कि यदि आज के बाद रुपये मांगे या रजिस्ट्री करने को कहा तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने तहरीरके आधार पर राजेन्द्र्र पाल छाबड़ा, अनिल कुमार छाबड़ा, हंसराज, ओमप्रकाश, वेद प्रकाश, बल्दवेराज, कृष्ण राज के खिलाफ धारा 406, 420, 427, 647, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ललित मोहन रावल के सुपुर्द की है।