जसपुर (महानाद) : पुलिस ने दो सगे भाईयों को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.42 ग्राम स्मैक बरामद की है।
आपको बता दें कि कल दिनांक 26.04.2025 को एसआई संजय सिंह, सुशील कुमार, कां. कुलदीप सिंह व हेम गिरी के साथ श्मशान घाट रोड पर कृष्णा एवेन्यू के सामने गेट पर सड़क पर आने-जाने वाले वाहनो को रोककर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि एक बाइक पर दो व्यकित आते दिखाई दिये, उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे अपनी बाइक मोड़ने का प्रयास करने लगे जिस पर उनकी बाइक गिर गई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विक्रम जीत सिंह (27 वर्ष) पुत्र परमजीत सिंह तथा इन्द्रजीत सिंह (25 वर्ष) पुत्र परमजीत सिंह निवासीगण चतरपुर बगीची, जसपुर बताया। उन्होंने बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं तथा पशुपति फैक्ट्री में काम करते हैं और पैसों के लालच में स्मैक बेचने लगे है। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों के पास से 8.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि उक्त स्मैक वे ठाकुरद्वारा से चौराहे की पुलिया के पास से खरीद कर लाये हैं, उन्हें स्मैक बेचने वाले लड़के का नाम पता नहीं मालू है, वह बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल से आता है और मुँह पर मास्क पहने रखता है। उनके पास उसका कोई मोबाईल नम्बर भी नहीं है, स्मैक खरीदने वाले व बेचने वाले अपना मोबाईल नम्बर नहीं देते है और ना ही फोन पर बातचीत करते हैं।
स्मैक बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 60 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई ललित सिंह दिगारी के सुपुर्द की गई है।