जसपुर : बिजली दफ्तर में भिड़े एक ही पार्टी के दो चेयरमैन प्रत्याशी

0
851

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : बिजली विभाग के अधिकारी के कक्ष में पालिका अध्यक्ष पद के दो प्रबल दावेदार आपस में भिड़ गए। चेयरमैन पद के दोनों दावेदारों ने एक दूसरे पर मारपीट और तमंचा दिखाने का आरोप लगाते हुए जसपुर कोतवाली पुलिस को अपनी-अपनी तहरीर सौंपी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बिजली कनेक्शन की मुखबिरी करने का मामला बताया।

बीते रोज नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार तथा पूर्व में प्रत्याशी रहे एक युवक ने दूसरे चेयरमैन पद के ही प्रबल दावेदार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के करीबी पर आरोप लगाया कि वह उसकी बिजली की मुखवरी करता है। मुखवरी करने के कारण विद्युत विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया। मामले को पारदर्शी करने के लिए दोनों चेयरमैन पद के दावेदार विद्युत उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इससे पहले की विद्युत उपखंड अधिकारी एसडीओ अपने कार्यालय में पहुंचते दोनों चेयरमैन प्रत्याशी आपस में भिड़ गए तथा नौबत हाथापाई तक आ गई। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने पक्ष के समर्थकों को बिजली दफ्तर बुला लिया तथा एक दूसरे की रपट लिखाने कोतवाली पहुंच गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली जसपुर पुलिस को तहरीर देकर मारपीट एवं गाली गलौज का आरोप लगाया तथा रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू में बताया कि दोनों स्थानीय निवासी चेयरमैन पद के प्रत्याशी हैं। बिजली दफ्तर में दोनों ने आपस में मारपीट की। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर आई है। मामले में जांच की जा रही है।

एसडीओ मदनलाल ने बताया कि कनेक्शन की मुखबिरी के शक में दोनों पक्षों में तनातनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां यह भी बता दें कि दोनों चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार प्रत्याशी एक ही पार्टी के कद्दावर नेता हैं और दोनों ही स्थानीय विधायक के करीबी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here