बच्चों के झगड़े में विशेष समुदाय के दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, चार घायल

0
1372

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बच्चों के खेलने को लेकर हुए झगड़े में एक विशेष समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर तांडव मचाते हुए लाठी-डंडों व अवैध असलहों से मारपीट कर एक परिवार की दो युवतियों सहित चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों में एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौहल्ला कटरामालियान निवासी चंद्र प्रकाश कारीगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बच्चों व मंझरा क्षेत्र में रहने वाले समुदाय विशेष के कुछ बच्चों में बीती शाम पार्क में खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे लाठी डंडों व अवैध हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक विशेष समुदाय के लोग चंद्र प्रकाश कारीगर के घर में घुस गये। घर में मौजूद चंद्र प्रकाश कारीगर तथा उसके पुत्र/पुत्री पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी पुत्री काजल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इतनी बड़ी तदाद में इकट्ठा होकर घर में घुसे लोगों द्वारा मचाये गया तांडव की वजह से मौहल्ले के लोग खौफजदा हैं।

वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।