ट्रक की टक्कर से यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो की मौत, 3 घायल

3
490

ऋषिकेश (महानाद) : एक ट्रक की चपेट में आकर यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि की रविवार की रात्रि को देहरादून रोड स्थिति इंद्रमणि बड़ोनी चौक के पास स्थित एक शादी के मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। जिससे शेरगढ़, डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक्स्ीडेंट में 3 अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार के परिजनों को ये कष्ट सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here