सरकारी योजना का लाभ उठाने को बनाया फर्जी आय प्रमाण पत्र, दो नटवरलाल गिरफ्तार

0
1189

काशीपुर (महानाद) : इंटर पास एक छात्रा को पिता द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नंदा गौरी योजना का लाभ दिलाने के लिए छात्रा के पिता ने आय प्रमाण पत्र में वास्तविक आय को हटाकर नंदा देवी योजना के तहत मांगी जा रही आय का प्रमाण पत्र फर्जी बना डाला । मामले का संज्ञान आने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण शोभा जनोटी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की नंदा गोरी योजना चल रही है, जिसमें बारह वी कक्षा पास छात्रा को इसका लाभ मिलता है । पिता ने यह लाभ लेने के लिए तहसील से एक आय प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें उनकी वास्तविक आए 84,000 आई । आपको बता दें कि नंदा गौरी योजना में ₹72000 मासिक आय मांगी जाती है उसी पात्र को उसका लाभ मिलता है। इसी का फायदा उठाकर छात्रा के पिता सुंदर सिंह निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुंडा ने एक कंप्यूटर सेंटर पर जाकर राजेश कुमार निवासी ग्राम बाबर खेड़ा से हमसाज होकर फर्जी 72,000 का प्रमाण पत्र बना डाला और योजना का लाभ लेने के लिए उसने उस में लगा दिया।

Advertisement

जब मामले संज्ञान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लिया तो उन्होंने इसकी तहरीर कुंडा थाने को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आज कुंडा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बाइट: अभय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here