चोरी की 5 मोटरसाइकिलों के साथ जसपुर के दो चोर गिरफ्तार

0
526

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाईकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकथाम और उससे जुड़ी धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल जसपुर धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी की घटनाओं को रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों रितेश कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी मौहल्ला भूप सिंह, चक्का वाली मस्जिद के पास, जसपुर तथा शाने आलम पुत्र शरीफ हुसैन निवासी मौहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने मोटर साईकिल चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा किया। जिसमें उनकी निशानदेही पर 4 अन्य मोटरसाईकिलें शाने आलम के किराए के मकान, सम्राट कालोनी, नई बस्ती से बरामद की गई।

बरामद मोटरसइकिलों का विवरण –
1. हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि. नं. यूके 18एच 9755
2 बजाज प्लेटिना
3 टीवीएस अपाचे
4 हीरो सुपर स्प्लेंडर
5 हीरो हंक