देहरादून (महानाद) : एक होटल मालिक को धमकाने, जूता दिखाने और क्षेत्रवाद को भड़काने के आरोप में पुलिस ने यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) के दो नेताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि रजवाड़ा रेस्टोरेंट, नालापानी चौक, रायपुर के होटल मैनेजर आशीष शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारे रेस्टोरेन्ट में पिछले महीने 4 फरवरी को शौकीन सिंह पुत्र साहूकार सिंह निवासी ग्राम कंडार गाँव, पोस्ट घुट्टू, घनसाली, टिहरी गढ़वाल को शेफ रखा था। लेकिन इसने सही ढंग से काम नहीं किया और विदेश जाने की बात करते हुए 25 फरवरी को काम छोड़ कर चला गया था। अगले दिन 26 फरवरी को अचानक से शाम के करीब 5 बजे 6-7 लोग हमारे रेस्टोरेन्ट में आये और ये लोग यूकेडी के कार्यकर्ता बता रहे थे। जिनमें से एक अपना नाम आशुतोष नेगी व एक का नाम आशीष नेगी ज्ञात हुआ।
आशीष शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेन्ट में इनके साथ शौकीन भी आया था। आते ही इन्होंने हमारे मालिक डॉ. दीपक गुप्ता व हम सभी लोगों के साथ बदतमीजी की व जबरदस्ती दबाब बनाकर कर 12 हजार 600 रुपये शौकीन सिंह की सैलरी के नाम पर ले लिये तथा प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी दी गयी और अन्य पैसों की मांग भी करने लगे कि नहीं तो तुम्हारे रेस्टोरेन्ट की इमेज खराब कर देंगे कि व वीडियो बनाकर वायरल कर देगें, और बार-बार हमारे रेस्टोरेन्ट में मौजूद लोगों की उकसाने के लिए अपमानजनक तरीके से पहाड़ी-मैदानी जैसे शब्दों को कहते रहे। जबकि हमारे रेस्टोरेन्ट में 90 प्रतिशत स्टाफ पहाड़ी है।
आशीष शर्मा ने बताया कि इनके द्वारा यह भी कहा गया कि डीएम, सीएम, मंत्री विधायक तुम्हारी मदद को नहीं आयेगा। जाते-जाते इनके द्वारा हमारे रेस्टोरेन्ट के मालिक डॉ. दीपक गुप्ता, मुझे, (मार्केटिंग मैनेजर), हिमांशु गौड़, अक्षित खन्ना (मीडिया मैनेजर), सुरेन्द्र हाउसकीपिंग सुपरवाइजर, हर्षित (सर्विस) को बात न मानने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी व बाहर धरना देने व रेस्टोरेन्ट की बंद करवाने की बात की व इसी दौरान आशीष नेगी ने जूता उठाकर टेबल पर रखा व जूते से मारने की धमकी दी व आशीष नेगी व आशुतोष नेगी ने यह भी कहा कि हमारे हमारे ऊपर कई-कई मुकदमें भी हैं। हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
आशीष शर्मा ने बताया कि हमें पता लगा है कि अभी कुछ दिन पहले भी इन्होंने राजपुर रोड पर पिरामिड कैफे में भी इस तरह की घटना की है। जिससे हमें फिर भय लग रहा कि ये लोग दोबारा हमारे रेस्टोरेन्ट में आ कर इस तरह की हरकत कर सकते हैं। इन लोगों ने हमारे रेस्टोरेन्ट की वीडियो फेसबुक आदि पर वायरल कर दी है और अकारण हमारे रेस्टोरेन्ट की प्रतिष्ठा को खराब कर रहे हैं।
आशीष शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशुतोष नेगी, आशीष नेगी तथा उनके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 308(5), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रविन्द्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गई। वहीं, उक्त मामले की जानकारी होने पर व्यापारियों ने एसएसपी देहरादून के कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी थी कि इस तरह के लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे है, इसलिए इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यापारी और बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसके बाद पुलिस ने आज दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।