काशीपुर : हमला कर मारने की झूठी सूचना देने पर दो का हुआ चालान

0
742

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 112 पर पुलिस को झूठी सूचना देने पर पुलिस ने दो लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर सायं 112 पर दो लोगों ने पुलिस को सूचना दी की आईटीआई क्षेत्रांतर्गत ग्राम खाईखेड़ा के पास एक व्यक्ति पर किसी ने हमला करने उसे मार दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक एके सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पता चला इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई। कॉलर से संपर्क कर पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों द्वारा झूठी सूचना दी गई, जिन्हें गिरफ्तार कर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों का चालान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here