काशीपुर : नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ दो महिलाओं ने हाथापाई कर फाड़ी वर्दी

0
1083

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक मुकदमे में नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ आरोपी दो महिलाओं ने गाली-गलौज कर हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी। हाथापाई में एसआई चोटिल हो गये। कोतवाली पुलिस ने एसआई जितेन्द्र कुमार की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच कर अभद्रता करने सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

कोतवाली में तैनात एसआई जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे सीओ काशीपुर के आदेश पर 25 जून को सायं करीब 6ः30 बजे कांस्टेबल राम सिंह मेहरा व महिला कांस्टेबल सीता चौहान के साथ एक मुकदमे में धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के लिए हरगानिया कालौनी, टांडा उज्जैन गये थे। आरोपी उषा पत्नी चन्द्रभान सिंह, तारावती पत्नी सोमपाल सिंह व सोमपाल सिंह निवासीगण हरगानिया कालोनी, टांडा उज्जैन, काशीपुर के घर पहुंचे तो घर पर तारावती मिली। जिसको मुकदमे से अवगत कराकर धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल करने व अपने बयान अंकित कराने हेतु सीओ काशीपुर के कार्यालय में आने के लिए बताया गया।

नोटिस तामील कराने के बाद एसआई जितेन्द्र कुमार पुलिसकर्मियों के साथ टांडा चौराहे पर पहुंचे। तो आरोपी उषा मिल गई। जिसको नोटिस तामिल करने व बयान अंकित कराने हेतु सीओ कार्यालय आने के लिए बताया गया। जैसे ही वे उषा को नोटिस के बारे में बताकर सीओ कार्यालय की तरफ चलने लगे तो अचानक उषा ने गाली गलौच करते हुये एसआई जितेन्द्र कुमार का कालर पकड़ लिया और कमीज की जेब फाड़ दी। आरोपियों ने सीटी, डोरी और नेम प्लेट भी तोड़ दी जो कि टूटकर जमीन पर गिर गयी। इस दौरान टांडा चौराहे पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि मेरा पति फौज में है। मैं तुम लोगों से नहीं डरती। तुम पुलिस वालों को सिखाऊंगी कि तुम मुझे ऑफिस कैसे बुलाते हो। महिला को काफी समझाने का हरसंभव प्रयास किया किंतु वह नहीं मानी। उषा के साथ आरोपी तारावती भी एसआई जितेन्द्र कुमार की वर्दी पर चिपट गयी तथा पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगी। धक्का मुक्की मे एसआई चोटिल हो गए। चेहरे पर गुम चोटें आयी है। इस संबंध मे एसआई ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।

कोतवाली पुलिस ने एसआई जितेन्द्र कुमार की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच कर अभद्रता करने सहित संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।