सलीम अहमद
कालाढूंगी (महानाद): कॉर्बेट फॉल में नहाने गए दो युवकों की पानी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर एक युवक का शव बरामद कर लिया है।
बता दें कि वन विभाग द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र के नया गांव में स्थित कॉर्बेट फॉल में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए नहाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। बावजूद उसके द्रोण इंजीनियरिंग कॉलेज, उत्तम सिंह नगर, दिनेशपुर से करीब 32 छात्रों का दल यहां घूमने के लिए आया था। तभी 2 छात्र विक्की मंडल और अभिजीत अधिकारी कॉर्बेट फॉल में नहाने उतर गये। जहां उनकी डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर विक्की मंडल का शव बरामद कर लिया तथा अभिजीत अधिकारी का शव अंदर पानी में फंसे होने के चलते उसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर रही है।
अब सवाल ये उठता है कि वन विभाग द्वारा प्रतिबंध होने के बावजूद भी आखिर छात्र कॉर्बेट फॉल में किसकी अनुमति से नहा रहे थे। आखिर सवाल यह उठता है कि कॉर्बेट कॉल में तैनात वन कर्मी कहां ड्यूटी कर रहे थे। यदि समय रहते वन कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी समझी होती तो 2 छात्रों की जान बच सकती थी।