उधम सिंह नगर पुलिस परिवार ने आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को दी भावभीनी विदाई

0
652

रुद्रपुर (महानाद) : आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे के आईजी पी/एम के पद पर नवनियुक्ति पर पुलिस कार्यालय रुद्रपुर सभागार में एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आईजी भरणे के आगमन पर एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया व गार्ड द्वारा सलामी दी गई।

विदाई समारोह में जनपद के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आईजी भरणे के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक वर्गों की निःस्वार्थ सेवा करने तथा सराहनीय कदमों के लिए आभार प्रकट किया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी व सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा आईजी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

आईजी भरणे द्वारा पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मियों को उनके कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह, एसपी रुद्रपुर मनोज कत्याल, सीओ खटीमा, सीओ सिटी, जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/ कर्मचारी व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here