उजाला हॉस्पिटल के डॉक्टर को चाकू से गला काटने और गोली मारने की धमकी

0
685

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उजाला हॉस्पिटल यूनिट 2 के एक डॉक्टर ने मरीज के तीमादारों पर उसके साथ मारपीट कर उसका चाकू से गला काटने और बाहर निकलते ही गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

उजाला हॉस्पिटल यूनिट 2 में तैनात डॉक्टर आरिफ अलीशाह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उजाला हास्पिटल यूनिट-2, रामनगर रोड, काशीपुर में एक मरीज बुद्धन खां दि. 14.12.2024 की सुबह आईसीयू में एडमिट था। मरीज जब अस्पताल आया तो उसकी पल्स बहुत ही कम आ रही थी। उसे डाक्टर द्वारा सीपीआर दिया गया और सीपीआर देने के बाद मरीज की हालत में सुधार आ गया। मरीज को वेन्टीलेटर पर रखा गया।

डॉ. आरिफ ने बताया कि इसके बाद भीड़ एकत्रित होकर आईसीयू में घुस गयी और डयूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर आरिफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनके साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी। उन्होंने डॉक्टर को धमकी दी कि तेरा चेहरा देख लिया है, तुझे बाहर निकलते ही गोली मार देगे। धमकी देने वालों में मुख्य रूप से शामिल फरमान पुत्र बुद्धन खां व उसका बड़ा भाई अच्छन खां, सुहैब खान, सरफराज निवासी ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद व सवाब खान निवासी अल्ली खां, काशीपुर इसके अन्य साथी मौके पर मौजूद थे, जो चाकू से गला काटने व गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

डॉ. आरिफ ने कहा कि उपरोक्त लोगों की तरफ से उसे अपनी जान माल का सख्त खतरा है। वह मानसिक रूप से काफी परेशान व भयभीत है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉ. आरिफ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरमान, अच्छन खां, सुहैब खां, सरफराज, सवाब खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 315(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई बिपुल जोशी के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here