बेरहम बने चाचा : एक ने पकड़े हाथ, दूसरे ने पैर और तीसरे ने काट दिया भतीजे का गला

0
2422

मेरठ (महानाद) : एक भतीजे के चाचा ही उसके दुश्मन बन गये और तीन चाचाओं ने मिलकर भतीजे की सरेराह गला काटकर हत्या कर दी।

बता दें कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी साजिद कबाड़ का काम करता था। प्रोपर्टी के लालच में उसके चाचा नौशाद, शहजाद और जावेद के बीच झगड़ा बढ़ गया कि साजिद के चाचाओं ने उसकी हत्या करने की ठान ली और रविवार को इत्तेफाकनगर में बीच सड़क पर तीनों चाचाओं ने मिलकर नमाज से लौट रहे साजिद की बेहरहमी से हत्या कर दी। एक चाचा ने साजिद के हाथ पकड़े, दूसरे ने पैर पकड़े और तीसरे चाचा ने उसका गला रेत दिया और फिर लगातार चाकुओं के वार कर उसकी जान ले ली। हत्या की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

हत्यारोपी चाचा 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजिद के परिवार में पिछले काफी समय से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। साजिद के दादा की दो प्रोपर्टी हैं, जिसमें 100 गज में एक मकान तथा करीब 120 गज में 5 दुकानें बनी हुई हैं। इप्रोपर्टी की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास है। इसी को लेकर साजिद का अपने चाचाओं से विवाद चला आ रहा था। साजिद के पिता यूनुस के 4 भाई और 3 बहने हैं। प्रोपर्टी साजिद के दादा के नाम है।

बताया जा रहा है कि साजिद के दादा ने ये घोषणा की थी कि वे सारी प्रोपर्टी अपने 5 पोतों के नाम करेंगे, तभी से ये विवाद लगातार होता आ रहा है। शनिवार रात को भी इन लोगों का का साजिद के परिवार से विवाद हुुआ था। थाने में तहरीर भी दी गई थी लेकिन फिर घर के बड़ों ने कहा कि वे अपना मसला घर में ही सुलझा लेंगे।

लेकिन साजिद के तीनों चाचाओं ने अपने भतीजे को रास्ते से हटाने की योजना बना ली और रविवार को दिन दहाड़े तीनों ने मिलकर साजिद की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।