पुलभट्टा (महानाद): पुलिस ने ढाबे की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सीओ ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में अभियुक्त द्वारा अतिक्रमण करके जो ढाबा बनवाया था उस पर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया गया।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त करने हेतु उत्तराखण्ड के सभी जनपदों पर थाना स्तर पर एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट व उनकी टीम द्वारा दिनांक 04/12/2022 को भास्कर बजेठा पुत्र प्रीतम बजेठा निवासी लालडांठ मल्ली बमोरी, संजय कालोनी, मुखानी, नैनीताल तथा रवि सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी नयागाँव, 16 नम्बर, पीरुमद्वारा, रामनगर, नैनीताल को 11.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्ूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया था कि उक्त स्मैक वे खालसा ढाबे के मालिक बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह निवासी वीर शिवा स्कूल के पास, सिरौलीकला, वार्ड नम्बर 19, पुलभट्टा से खरीद कर लाये हैं। जब पुलिस बलदेव उर्फ काले को पकड़ने गई तो वह ढाबा छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया था।
उक्त सन्दर्भ में थाना पुलभट्टा में एफआईआर सं. 193/2022 धारा 8/21/27/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर बलदेव की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये गये। अभियुक्त बलदेव सिंह उर्फ काले लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था। दिसम्बर 2022 में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने काले उपरोक्त पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले उपरोक्त को पुलभट्टा पुलिस द्वारा उसकी ससुराल ग्राम बढ़ियोवाला, जसपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि काले ने अपने खालसा ढाबे का अधिकांश हिस्सा एनएच-74 पर अतिक्रमण कर बनाया हुआ है। जिसके बाद मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों एवं तहसीलदार/पटवारी सिरौलीकला, पुलभट्टा क्षेत्र द्वारा नाप तोल कर खालसा ढाबे का बांयी तरफ का हिस्सा एनएच पर बना होना पाया गया। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा खालसा ढाबे स्वामी को नोटिस देकर उक्त अतिक्रमण हटाने को कहा गया, परन्तु उसके द्वारा उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
जांच के दौरान पता चला कि ढाबा स्वामी बलदेव द्वारा विगत 10 वर्षाे से अवैध स्मैक का कारोबार कर नशे के पैसे से उक्त अतिक्रमण बढ़ाया गया है। जिस पर आज दिनांक 23-12-2022 को एनएचएआई के फील्ड ऑफिसर निशान त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा पटवारी नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट व उनकी टीम के सहयोग से पुलिस की मौजूदगी मे उक्त अवैध अतिक्रमण/निर्माण को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने नशे के तस्करों व अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी पुलिस द्वारा ऐसी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।