करनपुर रोड पर मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया

0
506

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कानिया-करनपुर रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 06.06.2024 को सूचना मिली कि करनपुर इन्टर कालेज रोड पर एक व्यक्ति की बॉडी मिली है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई जोगा सिंह, तारा सिंह राणा कां. विपिन शर्मा, हे.कां. तालिब हुसैन, अनिल चौधरी, कां. महबूब आलम, मंजीत सेंगर, हे.कां. नसीम अहमद को मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Advertisement

निरीक्षणकरने पर देखा तो कानिया-करनपुर रोड़ पर स्थित प्रजापति, ब्रह्मपुर आश्रम के पास धनाखोली सिंचाई की गूल का है,जहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा थी, जिसका शव औधे मुंह (नीचे की तरफ सिंचाई की गूल में पड़ा था तथा शव गला-सड़ा व कीड़े पड़े हुए थे। शरीर के ऊपर कपड़ा नहीं था तथा नीचे कच्छा पहना था। सिर में बाल नही थे तथा दाहिने एड़ी का नीचे का हिस्सा कटा हुआ है। शव मे बदबू आ रही थी।

शव की शिनाख्त हेतु शव को गूल से बाहर निकालकर सड़क के किनारे सीधा रखा गया तथा शिनाख्त हेतु लोगों को शव दिखाकर पूछताछ की गयी तथा उसके पहने कपड़ों में आईडी आदि देखी गयी, लेकिन कोई भी आईडी शिनाख्त हेतु नहीं मिली। लोगों द्वारा उसे आस-पास क्षेत्र का होना नहीं बताया गया। उक्त घटना की व शव की फोटो ग्राफी की गई। शव के पंचायतनामे की कार्यवाही एसआई जोगा सिंह द्वारा की गई, जिसका पम्पलेट को जरिये फेसबुक, व्हाटसएप आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर शिनाख्त की कोशिश की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here