काशीपुर : मानपुर में झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, मची सनसनी

0
427

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के मानपुर में एक खेत के किनारे झाड़ियों में राहगीरों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने मानपुर के ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शव की शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कंबोज ने बताया कि मानपुर में झाड़ियों किनारे एक 42 साल के व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here