spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड के विरोध में काशीपुर मेें हुआ अभूतपूर्व बंद

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या किये जोन के विरोध में आज व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला। नगर के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखीं।

वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों और व्यापारियों ने किला बाजार से आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारे लगाये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वे हर तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 27 पर्यटकों के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए।

वहीं, मेयर दीपक बाली ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर काशीपुर के व्यापारियों के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित यह आतंकी हमला देश की राष्ट्रीय एकता को तोड़ने की एक साजिश थी, लेकिन काशीपुर समेत पूरे देश ने एकजुट होकर जो एकता का प्रदर्शन किया है उससे साबित हो गया कि पूरा देश एकजुट है। सभी व्यापरियों जिनमें छोटे बड़े सभी शामिल हैं, ने बंद का समर्थन कर आतंकियों के कुत्सित मंसूबों को विफल कर दिया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि भारत आतंकी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा। बाली ने काशीपुर के अभूतपूर्व बंद के लिए यहाँ के व्यापारियों और जनता को धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, अश्विनी छाबड़ा, अमन बाली, केके अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व मेयर उषा चौधरी, वीरेन्द्र चौहान एडवोकेट, सुरजीत सिंह ग्रोवर, प्रशांत वर्मा एडवोकेट, डॉ. एम राहुल, अशरफ सिद्दीकी एड., कांग्रेस नेता मुशर्रफ हुसैन, अलका पाल, ब्रह्मा सिंह पाल, हरीश सिंह एडवोेकेट, राजीव अरोरा, मोबिन खान आदि भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles