spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

यूपी में योगी का खौफ : साहब! मैं गैंगस्टर हूं, मुझे जेल भेज दो, मुझे पुलिस से लगता है डर

सहारनपुर (महानाद) : योगी राज में यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बन कर टूट रही है। यूपी में योगी की पुलिस का खौफ ऐसा है कि सहारनपुर के थाना नागल में टॉप के 10 अपराधियों में शामिल अनीस अपने गुनाहों की माफी मांगने थाने पहुंच गया। शनिवार को गांव उमाही निवासी अनीस अपने दोनों हाथ उठाकर सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय के सामने पेश हुआ और बोला की मैं गांव उमाही का रहने वाला हूं और गैंगस्टर का मुलजिम हूं। मैं आज के बाद कोई अपराध नहीं करूंगा। मुझे पुलिस से बहुत डर लगता है।

बता दें कि सहारनपुर में गौकशी करने वाले अवैध शराब का धंधा करने वालों का सत्यापन कर उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार की शाम को सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय थाना नागल पहुंचे थे तभी पुलिस से खौफजदा टॉप-10 बदमाशों में शामिल गांव उमाही निवासी अनीस अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए थाने में पहुंच गया। बदमाश ने सीओ से कहा कि मेरे पर गैंगस्टर लगी हुई है। मुझे जेल में डाल दो, अब कभी भी अपराध नहीं करूंगा।

विदित हो कि न्यायालय अपर जिला व सत्र न्यायधीश से वाद संख्या 23/19 मु.अ.स. 372/18 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में गिरफ्तारी वारंट जारी है। आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। अनीस पर 12 मुकदमे दर्ज हैं।

1. मु.अ.सं. 392/10धारा 41/102 सीआरपीसी एक्ट नागल सहारनपुर
2.मु.अ.सं. 269/12धारा 25। एक्ट नागल सहारनपुर
3. मु.अ.सं. 308/16धारा 392,411 आईपीसी नागल सहारनपुर
4. मु.अ.सं. 275/16धारा 356,411 आईपीसी नागल सहारनपुर
5. मु.अ.सं. 116/16 धारा 25ए एक्ट। नागल सहारनपुर
6. मु.अ.सं. 117/16 धारा 467,468,471,414 प्च्ब् नागल सहारनपुर
7. मु.अ.सं. 183/17धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट जनकपुरी सहारनपुर
8. मु.अ.सं. 508/18 धारा 41/102 सीआरपीसी 414,420,468 आईपीसी कोतवाली मंडी सहारनपुर
9. मु.अ.सं. 371/18 धारा 25/4ए एक्ट नागल सहारनपुर
10. मु.अ.सं. 372/18 धारा 8/20 सीआरपीसी एक्ट थाना नागल सहारनपुर
11. मु.अ.सं. 246/19 धारा 498ए/323/506 आईपीसी, 3/4 मुस्लिम विवाह अधिनियम नागल सहारनपुर
12. मु.अ.सं. 35/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट नागल सहारनपुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles