मास्टर-की से चुराता था बाइक, फिर करता था स्मैक का नशा, पहुंचा जेल

0
489

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने स्मैक की लत को पूरा करने के लिए मास्टर-की की मदद से बाइक चोरी करने वाला शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है।

आपको बता दें कि दिनांक 24.04.2024 को मल्ला चौकी, काठगोदाम निवासी अशरफ पुत्र असलम ने कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात चोर ने महावीर गली, मंगल पड़ाव से उसकी अपाचे बाइक चुरा ली है। तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दिनेश चंद्र जोशी के सुपुर्द की गई।

Advertisement

एसआई दिनेश चंद्र जोशी ने कुशल कार्ययोजना बनाकर मुखबिर मामूर करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त सौरभ आर्या पुत्र योगेश चन्द्र (उम्र 24 वर्ष) निवासी बागजाला, गौलापार, थाना काठगोदाम को चोरी की बाइक के साथ गोलापार से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान सौरभ आर्या ने बताया कि मैं इंटर पास हूं और बुरी संगत में पड़कर अभी-अभी स्मैक पीना सीखा हूं। स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए चोरी करने लगा। उक्त बाइक को मैंने दिनांक 24.04.24 को मास्टर-की से चुराया था, जो मेरे पास हमेशा रहती है। मैं बाजार में घूमता रहता हूं, मुझे जैसे ही मौका लगता है मैं मास्टर-की बाइक में लगाकर बाइक चुरा लेता हूं और बेचकर पैसे कमा लेता हूं।

पुलिस टीम में एसआई दिनेश चंद्र जोशी, कां. संतोष बिष्ट तथा कमलेश नोला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here