spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

हल्द्वानी-रुद्रपुर आने-जाने वालों के काम की खबर, कल बंद रहेगी रोड

हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी-रुद्रपुर आने-जाने वालों के लिए काम की खबर है। कल 22 जनवरी को मेन रोड बंद रहेगी। नैनीताल पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान लाग किया है।

दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक छत्तरपुर-हल्दी रोड रेलवे स्टेशनों के मध्य रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक सं.-104/ए OHE किमी, 53/10-11 के मरम्मत का कार्य होने के कारण-

– शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया / समस्त प्रकार की रोडवेज / निजी बसें सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए लालकुआं से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया / भारी वाहन / समस्त प्रकार की रोडवेज / निजी बसें टीपी नगर / शीतल होटल/ गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुओ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 22.01.2026 की समय प्रातः 07ः30 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles