उत्तराखंडः बोर्ड एग्जाम में फेल 2 छात्रों ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम…

0
894

देहरादून (महानाद) :  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फेल होने के बाद दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया। पहला मामला बागेश्वर जिले के कपकोट का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरबलड़ा निवासी 17 वर्षीय मनोज दानू पुत्र हीरा सिंह दानू ने हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। छुट्टी होने के कारण वह इन दिनों अपने मामा प्रकाश सिंह दानू निवासी उगिंया धूर आया था। सोमवार को इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए, लेकिन वह असफल हो गया।

रिजल्ट आने के बाद कमरे जाकर गुमशुम होकर बैठ गया, हांलाकि मामा व परिजनों ने उसे ढांढस भी बंधाया। इसके बाद वह सो गया। मंगलवार की सुबह वह उठा और जंगल की ओर चला गया और आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने घर से 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पिथौरागढ़ जिले में हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने पर धारचूला तहसील के ढुंगातोली गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

ढुंगातोली बिनिया निवासी नितेश 16 वर्ष पुत्र मनोज सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने पर मंगलवार को कीटनाशक दवा पी ली। इसके बाद उसकी मौत हो गई।