उत्तराखंडः कौडियाला में सेना के जवान ने गंगा में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन शुरू…

0
308

ऋषिकेश, कौडियाला में सेना के जवान ने गंगा में छलांग लगा दी, सूचना पाकर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दिनाँक 03 जनवरी 2023 की देर रात्रि SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने कौडियाला में गंगा नदी में छलांग लगा दी है जिसे ढूंढने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा रात्रि घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की गई, परन्तु अंधेरा अधिक होने के कारण उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः से ही SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल से आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।

उक्त युवक राहुल लखेरा पुत्र स्वर्गीय रामचंद लखेरा उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी गैरसैंण, जनपद चमोली जो आर्मी में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। उक्त युवक को उसके ममेरे भाई द्वारा ऋषिकेश से चमोली ले जाया जा रहा था, परन्तु रास्ते मे युवक द्वारा बाथरूम के बहाने से गाड़ी से उतरकर नदी में छलांग लगा दी गयी है। SDRF का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।