उत्तराखंड ब्रेकिंग: बीवीआरसी पुरुषोत्तम को मिली उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी

0
328

13 आईएस अधिकारियों को मिली 13 जिलों की जिम्मेदारी

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास को गति देने के उद्देश्य से 13 जिलों के लिए 13 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की प्रभारी सचिव के तौर नियुक्ति की है। ये सभी प्रभारी आईएएस अपने जिले के विकास कार्याें की समीक्षा तथा शासन और जनपद के मध्य समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने का कार्य करेंगे। ये सभी प्रभारी अपने-अपने जिले में निरंत भ्रमण करेंगे, और जिले के सम्पर्क में रहकर जनपद की विशिष्ट समस्याओं से शासन को अवगत करायेंगे।

बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उधम सिंह नगर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हरिद्वार, प्रमुख सचिव एल फैनई को नैनीताल तथा सचिव अमित सिंह नेगी को देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव शैलेष बगोली को पिथौरागढ़, दिलीप जावलकर को रुद्रप्रयाग तथा एसए मुरुगेशन को टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव पंकज कुमार पांडेय को अल्मोड़ा, चन्द्रेश कुमार यादव को चम्पावत तथा हरिचन्द्र सेमवाल को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।

विनोद कुमार सुमन को बागेश्वर तथा दीपेन्द्र कुमार चौधरी को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here