गजब जसपुर : बीआरसी में तैनात संविदा कर्मी ने बिना नौकरी छोड़े कर लिया रेगुलर डी एलएड

0
179

विकास अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आरटीआई के जरिए जसपुर में एक गजब का मामला पकड़ में आया है। बीआरसी कार्यालय में संविदा पर तैनात डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ने नौकरी बिना छोड़े रेगुलर डी एलएड कर लिया। अर्थात एक ही महिला रोज नौकरी पर आ रही थी और रोज डी एलएड करने जा रही थी।

बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता आसिम अजहर ने मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, नादेही, विकास खण्ड जसपुर में वर्ष 2017-2019 में जिन अप्रिशिशित अध्यापकों द्वारा डी एलएड किया गया था उनके बारे में बीआरसी जसपुर से सूचना मांगी थी। बीआरसी जसपुर द्वारा आसिम अजहर को द्वितीय अपील के बाद लगभग 1.5 साल बाद उक्त सूचना मुहैया करवाई गई। सूचना देर से उपलब्ध करवाने पर उप शिक्षा अधिकारी आशा राम चौधरी पर राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जेपी ममगाई द्वारा 25 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला गया।

Advertisement

लगभग 1.5 साल बाद बीआरसी जसपुर से मिली सूचना के अनुसार पता चला कि सीमा रानी पुत्री नौबहार सिंह निवासी- ग्राम उमरपुर, पोस्ट धरमपुर, जसपुर ज़िला उधम सिंह नगर की निवासी है जो कि लगभग 10 वर्षाे से भी अधिक से ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) कार्यालय जसपुर ज़िला उधम सिंह नगर में संविदा / मानदेय पर कम्प्यूटर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त है।

सूचना के अनुसार मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चीनी मिल नादेही, जसपुर की वर्ष 2017-19 में 17 अध्यापकों द्वारा दो वर्षीय डीएलएड हेतु रजिस्ट्रेशन एवं स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले अध्यापकों की सूची उपलब्ध करायी गयी जिसमें सीमा रानी पुत्री नौबहार सिंह का नाम भी सम्मिलित है। बीआरसी द्वारा उपलब्ध कराई सूची के अनुसार मानकानुसार राजकीय / राजकीय सहायता प्राप्त / असहायता प्राप्त प्राइवेट / पब्लिक स्कूल में कार्यरत अप्रशिशित शिक्षकों को यह कहते हुए प्रमाणित किया जाता है कि उक्त अध्यापक वर्तमान में विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

उक्त सूची में सीमा रानी ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) कार्यालय- जसपुर जिला उधम सिंह नगर में संविदा / मानदेय पर (कम्प्यूटर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) पुत्री नौबहार सिंह निवासी- ग्राम उमरपुर, पोस्ट धरमपुर, तहसील जसपुर जिला उधम सिंह नगर का नाम भी सम्मिलित हैं। जिनके द्वारा दो वर्षीय डी एलएड किया गया है।

लोक सूचना अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी जसपुर द्वारा खण्ड शिक्षा कार्यालय में संविदा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका उपलब्ध कराई गयी है । उक्त सूचना में वर्ष 2017-19 में अध्यापकों को दो वर्षीय डी एलएड किया गया। उक्त अध्यापकों की माह अप्रैल वर्ष 2017-18 के उपस्थिति पंजिका रजिस्टर की सत्यापित छायाप्रतियां उपलब्ध करायी गयी हैं। उक्त सूची में सीमा रानी का नाम भी सम्मिलित है। जिनके द्वारा दो वर्षी डी एलएड किया गया है।

आसिम अजहर ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड जसपुर जिला उधम सिंह नगर के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर सीमा रानी को दो वर्ष तक एक ही समय में दोनों जगह (मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, चीनी मिल नादेही, तहसील जसपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड जसपुर) में अलग- अलग उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज की गयी है। सीमा रानी द्वारा दो वर्षीय डी एलएड हेतु रजिस्ट्रेशन एवं स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं डी एलएड की मार्क्स शीट की छायाप्रतियां उनके पास उपलब्ध हैं।

आसिम अजहर ने मुख्यमंत्री, महानिदेशक प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा, उच्च न्यायालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी, कार्यालय विकास संसाधन केन्द्र (बीआरसी) विकास खण्ड जसपुर जिला उधम सिंह नगर के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर सीमा रानी ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) कार्यालय- जसपुर जिला उधम सिंह नगर में संविदा / मानदेय पर नियुक्त (कम्प्यूटर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) पुत्री नौबहार सिंह निवासी- ग्राम उमरपुर, पोस्ट धरमपुर, तहसील जसपुर जिला उधम सिंह नगर को दो वर्ष तक एक ही समय मे दोनों जगह (मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, चीनी मिल नादेही तथा ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) कार्यालय विकास खण्ड जसपुर में अलग- अलग उपस्थिति पंजिकाओं में स्वयं हस्ताक्षर उपस्थिति दर्ज की गयी है। आसिम ने मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर खण्ड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी, जसपुर तथा प्रबन्धक / प्रधानाचार्य, मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल नादेही के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करें। आसिम अजहर ने कहा है कि शिकायत पर कार्रवाई न करने पर उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल की शरण में जाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here