spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

उत्तराखंड : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 21 वर्ष तक का होने तक मिलेंगे 3000 रुपये प्रतिमाह

देहरादून (महानाद) : कोविड-19 के संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा की है।

योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य के कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को 21 वर्ष का होने तक उनके भरण पोषण, शिक्षा एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 3000 रुपए भरण- पोषण भत्ता दिया जाएगा। इन अनाथ बच्चों की पैतृक संपत्ति के लिए नियम बनाए जायेंगे कि, उनके वयस्क होने तक उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा। यह जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी की होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई है उन बच्चों को राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों में 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बच्चों को भी प्रतिमाह 3000 रुपए का भरण -पोषण भत्ता दिया जायेगा। जिनके परिवार में कमाने वाला एकमात्र मुखिया था और जिनकी मृत्यु कोविड -19 संक्रमण से हुई हो।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles