उत्तराखंड : दर्जनों पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, कईयों को मिली पहली तैनाती

0
388

देहरादून (महानाद) : शासन ने कई पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के ट्रांसफर कर दिये हैं तथा कई सीओ को प्रथम तैनाती दी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान द्वारा जारी आदेशानुसार –

पुलिस उपाधीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी को -सीआईडी खण्ड देहरादून से हरिद्वार, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी को आर्थिक अपराा अनु. इकाई से उत्तरकाशी, ओमप्रकाश भट्ट को 40वीं वाहिनी पीएसी से आईआरबी द्वितीय तथा अनिल मनराल को पिथौरागढ़ से सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी भेज ागया है।

पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार को देहरादून से अभिसूचना मुख्यालय, प्रबोध कुमार घिल्डियाल को देहरादून से 40वीं वाहिनी पीएसी, अनुज को उत्तरकाशी से 40वीं वाहिनी पीएसी, जोधराम जोशी को आईआरबी द्वितीय से मण्डलाधिकारी हरिद्वार, कमल सिंह पवार को एसडीआरएफ सेे सीआईडी खण्ड देहरादून भेजा गया है।

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक सुनीता वर्मा को मण्डलाधिकारी हरिद्वार से पीटीसी नरेन्द्र नगर, अन्नराम आर्य को मण्डलाधिकारी हल्द्वानी से 46वीं वाहिनी पीएसी ट्रांसफर किया गया है। दीपशिखा अग्रवाल को उधम सिंह नगर से मंडलाधिकारी हल्द्वानी बनाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल को देहरादून से हरिद्वार, अभय कुमार सिंह को हरिद्वार से उधम सिंह नगर, अनिल कुमार जोशी को पौड़ी गढ़वाल से देहरादून, गणेश लाल को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल तथा मनोज कुमार ठाकुर को उधम सिंह नगर से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

वहीं, निम्न पुलिस उपाधीक्षकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत निम्न जगह तैनाती दी गई है –

अंकित कण्डारी को बागेश्वर, नीरज सेमवाल को देहरादून, सुनित पाण्डे को पिथौरागढ़, नितिन लोहानी को नैनीताल, अभिनव चौधरी को चम्पावत तथा परवेज अली को उधम सिंह नगर भेजा गया है।

विभा दीक्षित को नैनीताल, अस्मिता ममगाई को टिहरी गढ़वाल, रीना को हरिद्वार, ओशिन जोशी को अल्मोड़ा, हर्षवर्धन सुमन को रुद्रप्रयाग, विभव सैनी को पौड़ी गढ़वाल तथा नताशा सिंह को चमोली भेजा गया है।

विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून, प्रशान्त कुमार को उत्तरकाशी, निहारिका सेमवाल को हरिद्वार तथा स्वप्निल मुयाल को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा, देहरादून भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here