उत्तराखंडः खराब मौसम के चलते 27 मई तक इन कर्मियों के अवकाश पर रोक…

0
362

उत्तराखंड में यूपीसीएल से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं और ऊधमसिंहनगर में उपखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 27 मई तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। ये फैसला मौसम विभाग के पुर्वानुमान के तहत लिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। उन्हेंने मुख्य अभियंता गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं और ऊधमसिंहनगर को निर्देश दिए हैं कि उपखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 27 मई तक अवकाश पर रोक लगाई गई है।

Advertisement

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि तूफान में नुकसान होने की दशा में न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का इंतजाम पहले से किया जाए। आकस्मिकता की स्थिति में सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी बिना मुख्य अभियंता और उससे उच्च स्तर के अधिकारी बिना निदेशक परिचालन की अनुमति अपना दफ्तर नहीं छोड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here