देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन एक बार फिर से बढ़ा दिया है।
केबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्णय के अनुसार राज्य में 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगा।
सभी दुकाने 5 दिन खुलेंगी, शनिवार, रविवार को अवकाश रहेगा।
होटल व रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जायँगे। तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगे।
बार भी अपनी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।
चारधाम यात्रा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। इसके लिये आरटीपीसी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आरटीपीसीआर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
अन्य पूर्व की भांति रहेंगी।