उत्तराखंड : रूढ़िवादी परंपरा तोड़कर तीन बेटियों ने पिता को दी नम आंखों से मुखाग्नि

0
312
अल्मोड़ा (महानाद) : जहां बेटे अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते और अपने माता- पिता की मौत के बाद फर्ज निभाने की बात करते है। लेकिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में समाज की रूढ़िवादी परंपरा से आगे बढ़कर तीन बेटियों ने अपने पिता को श्मशान घाट तक कंधा दिया और रीति- रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया। इस दौरान हर आंख नम नजर आई।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के रानीधारा निवासी एसबीआई से प्रबंधक पद से रिटायर्ड हुए बसंत बल्लभ पांडे का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके पुत्र अधिवक्ता और पत्रकार दिनेश पांडे का कुछ समय पहले निधन हो गया था। बुधवार को बसंत बल्लभ का निधन भी हो गया। ऐसे में कंधा लगाने और चिता का मुखाग्नि देने के लिए तीनों बेटियां आगे आई।
सुनीता, भावना और भारती ने अपने पिता को न सिर्फ कांधा दिया बल्कि मुखाग्नि भी दी। बताया जा रहा है कि शव यात्रा के साथ तीनों बहनें विश्वनाथ श्मशान घाट पहुंचीं और पिता की चिता को मुखाग्नि दी।