उत्तराखंड: शासन ने जारी की इन भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी अधिसूचना, पढ़े…

0
394

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पेपर लीक मामले के बाद अब रुकी हुई परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा गया है। इसी कड़ी में अब शासन ने इन 23 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से कराने की अधिसूचना जारी कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए 23 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से कराने के फैसले के बाद अब इन परीक्षाओं के नाम व आदेश जारी हो गया है। शासन से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इस आदेश में रैंकर्स परीक्षा का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि आयोग ही अब ये पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ( कृत्यों का परिसीमन ) ( संशोधन ) विनियम , 2022 का परिशिष्ट ” क “

लोक सेवा आयोग की परिधि के पदः

  1. नायब तहसीलदार
  2. रेंजर
  3. समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( सचिवालय , लोक सेवा आयोग न्यायालय )
  4. अपर निजी सचिव ( सचिवालय , लोक सेवा आयोग , उच्च न्यायालय ) :
  5. . आबकारी निरीक्षक ,
  6. औषधि निरीक्षक तथा खाद्य निरीक्षक ,
  7. जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ( कृत्यों का परिसीमन ) ( संशोधन ) विनियम , 2022 का परिशिष्ट ” ख “

  1. राजस्व उप निरीक्षक / लेखपाल
  2. बन्दी रक्षक ,
  3. पर्यावरण पर्यवेक्षक / प्रयोगशाला सहायक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  4. मानचित्रकार / सर्वेयर ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान ) ,
  5. वन आरक्षी
  6. अवर अभियन्ता ( सिविल / विद्युत / यांत्रिक ) ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान ) ;
  7. अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यकीय अधिकारी ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  8. पुलिस आरक्षी – पीएसी / आई ० आर ० बी ० / अग्निशामक
  9. उप निरीक्षक पुलिस / अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
  10. कृषि , पशुपालन उद्यान ( स्नातक )
  11. सहकारिता पर्यवेक्षक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  12. गन्ना पर्यवेक्षक / दुग्ध पर्यवेक्षक ,
  13. सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  14. कनिष्ठ सहायक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  15. वैयक्तिक सहायक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  16. सहायक लेखाकार ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान ) ;
  17. व्यवस्थापक / व्यवस्थाधिकारी ( राज्य सम्पत्ति विभाग व अन्य विभाग )
  18. पुलिस रैंकर्स ( उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर ) ;
  19. वाहन चालक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  20. अनुदेशक / कर्मशाला अनुदेशक ( समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान )
  21. मत्स्य निरीक्षक ,
  22. मुख्य आरक्षी / दूरसंचार पुलिस
  23. स्केलर ( वन विभाग ) :