ताबड़तोड़ तबादले : उत्तराखंड सरकार ने कर दिये आईपीएस/पीपीएस के तबादले

0
917

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने कई आईपीएस/पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

बाध्य प्रतीक्षा में रखे गये आईपीएस धीरेन्द्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार बनाया गया है।

एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव को एसपी क्षेत्रीय अभिसूसचना बनाया गया है। वहीं एसपी क्षेत्रीय अभिसूसचना ममता बोहरा को एसपी हेड क्वार्टर बनाया गया है।

एसपी रेलवे सरिता डोबाल को उत्तरकाशी का नया एसपी बनाया गया है।

वहीं,एएएसपी नैनीताल हरंबश सिंह को एएसपी अल्मोड़ा बनाया गया है। एएसपी कोटद्वार जया बलूनी को एएसपी ग्रामीण, देहरादून बनाया गया है।

एएसपी पीटीसी नरेन्द्र नगर शेखर चन्द्र सुयाल को एएसपी ग्रामीण हरिद्वार बनाया गया है। एएसपी क्राइम/ट्रेफिक हरिद्वार पंकज गैरोला को एएसपी सिटी, हरिद्वार बनाया गया है।

एएसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह को 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर भेजा गया है। एएसपी रुड़की, हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह को उपसेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है।

उपसेनानायक एसडीआरएफ मिथलेश कुमार को एएसपी सतर्कता देहरादून बनाया गया है। एएसपी एसफटीएफ चन्द्रमोहन सिंह को एएसपी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है।

एएसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल को एएसपी पीटीसी, नरेन्द्रनगर बनाया गया है। 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एएसपी उत्तम सिंह नेगी को एएसपी सिटी रुद्रपुर बनाया गया है।

एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह को एसपी क्राइम/ट्रेफिक हरिद्वार बनाया गया है।

उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय राजन सिंह को एएसपी हेड क्वार्टर बनाया गया है। एएसपी हेड क्वार्टर चन्द्रशेखर अन्थवाल को उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here