आप के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे देवभूमिवासी : दिनेश मोहनिया

0
142

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आज दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली से चलकर आई काम करने की राजनीति का पूरे उत्तराखंड में असर दिखाई दे रहा है और लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ते चले जा रहे हैं। अब वह समय दूर नहीं जब देवभूमिवासी आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश के नवनिर्माण के सपने को साकार करेंगे।
दिनेश मोहनिया व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज पार्टी कार्यालय में भाजपा, आरएसएस, विद्यार्थी परिषद तथा अन्य दलों को छोड़कर आए दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर इकाई कोषाध्यक्ष हर्ष कक्कड़ के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं व महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मोहनिया ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया और उन्हें आम आदमी पार्टी की टोपी व माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि खुद को राष्ट्रीय दल कहने वाली पार्टियां जाति और धर्म की राजनीति कर देश को लूटती चली आ रही हंै जबकि आम आदमी पार्टी जनता के हित की और काम करने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पार्टी उत्तराखंड में अपने उम्मीदवार घोषित करेगी ताकि उन्हें जनता के बीच जाने के लिए कम से कम 3 माह का समय तो मिले।
उन्होंने कहा कि हम ऐसा उत्तराखंड बनाएंगे जैसा यहां की जनता और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों ने सोचा था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के काशीपुर से चली परिवर्तन की लहर पूरे प्रदेश में जाएगी और प्रदेश में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि अब वह किसी के बहकावे में ना आए और चमकता हुआ उत्तराखंड बनाने के लिए आप पार्टी का ही साथ दे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने नगरपालिका की मेयर पर ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर 50 करोड़ रुपये के खनन कार्य में लिप्त होने का का जो आरोप लगाया है। पूरी पार्टी इस आरोप के पक्ष में उनके साथ खड़ी हुई है और हम दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेंगे ताकि टचिंग ग्राउंड से ग्रामीणों को बचाया जा सके।
भाजपा के पूर्व नगर इकाई कोषाध्यक्ष हर्ष कक्कड़ के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गढ़ीनेगी देवकी आर्य, विक्की धारीवाल, जितेंद्र चौहान, कुलवंत सिंह, आरएसएस छोडकर आए रोहित शर्मा, साहिल शर्मा, अंकुश, राहुल, राहुल, सुजान, पवन कुमार, सुमित तिवारी, सुमित सतीजा, कश्मीर सिंह, संपर्क प्रमुख तरनजीत सिंह, बौद्धिक प्रमुख विपुल चौहान, विद्यार्थी परिषद से आए रोहित शर्मा, निर्मला, ममता वर्मा, सुधा आहूजा, प्रभा तिवारी, बिंदु, ललित पोपली, धर्मेंद्र कुमार, हैप्पी, अमरजीत सिंह, सहित करीब 7 दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक शर्मा, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष उषा खोखर, प्रवीण कुमार, साधु सिंह एडवोकेट, अमन बाली, शहजाद राय, मनी मुंजाल, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, विजय शर्मा सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here