उत्तराखंड में विकल्प बन रही है आम आदमी पार्टी : दिनेश मोहनिया

0
200

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की गहन समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि अभी तक विकल्प न होने के कारण उत्तराखंड की जनता कभी भाजपा और कभी कांग्रेस को वोट देती चली आ रही है। लेकिन इनमें से कोई भी पार्टी उत्तराखंड का विकास नहीं कर पाई। अब जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में एक विकल्प दिखाई दे रहा है। जिस कारण उत्तराखंड की जनता का रुझान लगातार आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिन भावनाओं को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया था 20 वर्ष बीत जाने पर भी वे सपने पूरे नहीं हुए। अब राजनीति परिवर्तन का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को सजाने, संवारने और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करने आई है। प्रदेश् ामें आप की सरकार बनने पर केजरीवाल माॅडल के तहत उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।

मोहनिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में डॉक्टर यूनुस चैधरी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तिवारी एडवोकेट को लीगल अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष तथा जितेंद्र मलिक को पार्टी का जाॅइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महिला विंग प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत को सौंपी गई है।

उधर, हरिद्वार के जिला पंचायत चुनाव तथा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो 8 दिन के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, शिशुपाल रावत, बसंत कुमार, शारिक अफरोज, ओपी मिश्रा शामिल हैं।

इस दौरान आप नेता दीपक बाली, प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, दिल्ली के विधायक प्रवरण कुमार, बसन्त कुमार, शिशुपाल रावत, रजिया बेग, दिगमोहन नेगी, , अमित जोशी, विशाल चौधरी, हरिद्वार जोन प्रभारी सुनील लोहिया, धर्मवीर अवाना, संदीप पांचाल, जितेन्द्र फुलारा, हर्षित नौटियाल, रविन्द्र सजवाण, शेखर चन्द्र, अजीतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here