उत्तराखंडः मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार…

0
350

Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से प्रदेश में अब पारा और गिरने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार जताए है। 8 और 9 नवंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश से अब मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिर सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 9 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गरजन वाले बादल विकसित होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, 10 नवंबर को टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में रिमझिम बारिश के साथ ही बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है।

वहीं बताया जा रहा है कि आगामी शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। 10 नवंबर के बाद पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदान में भी टेम्परेचर में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का एहसास रहेगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा और दिन में धुंध छाने लगी है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में कुहासा और धुंध छाई रह सकती है। तापमान में भी मामूली गिरावट आने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here