द्वाराहाट (महानाद) : द्वाराहाट विधायक महेश सिंह नेगी ने दिनांक 20.05.2021 को थाना द्वाराहाट में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर एडिटिंग वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किये जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। मामले में पुलिस ने एफआईआर नं. 15/2021 धारा 384/506 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्जकर इसकी जांच एसआई मोहन सिंह सौन को सौंपी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम तैयार कर ब्लैकमेलर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। जिसके बाद एसआई मोहन सिंह द्वारा साईबर सैल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अथक मेहनत व लगातार दबिश के उपरान्त आरोपी का पश्चिम बंगाल में होना पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए विधायक से रंगदारी मांगने के आरोपी बिनय साह (उम्र 22 वर्ष) पुत्र राजदेव साह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड, टंगरा, कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बिनय साह ने बताया कि वह सोशल मीडिया में लगातार सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करता है कि किन-किन महत्वपूर्ण व्यक्तियों की कंट्रोवर्सी चल रही है। उसके उपरांत वह सोशल मीडिया के माध्यम से उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर एडिटिंग वीडियो बनाकर फर्जी सिम के माध्यम से कॉल करके रुपयों की मांग कर एवम फर्जी वीडियो/ फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी अल्मोड़ा ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में एसआई मोहन सिंह सौन, कां. नारायण सिंह तथा मौ. शाहिद शामिल थे।