उत्तराखंडः एक तरफ झटका तो दूसरी तरफ मिली राहत, देखें नई किराया सूची…

0
222

Uttarakhand News: मंहगाई की मार के बीच एक और झटका लगा है। अब हल्द्वानी में टेंपो वालों ने अपने किराये में इजाफा कर दिया। बताया जा रहा है कि कालाढूंगी रोड पर भोलानाथ गार्डन में बने टेंपो स्टैंड से चलने वाले टेंपो का किराया बढ़ गया है। तो वहीं गढ़वाल और कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यानी केएमयू व जेएमयू के किराए में कमी आने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऑटो चालक-मालिक कल्याण समिति की बैठक में 02 से 05 रुपये तक किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से किराया दरों में संशोधन नहीं किया गया था। फिलहाल कालाढूंगी रोड के किराये में बदलाव किया गया है। नई दर के हिसाब से ही यात्रियों से पैसे लिए जाएंगे।

नए रेट लिस्ट

  • कालाढूंगी रोड से अब्दुला पंप तक- 10
  • कालाढूंगी रोड से कुसुमखेड़ा – 15
  • कालाढूंगी रोड से ऊंचापुल-चीनपुर – 20
  • कालाढूंगी रोड से कठघरिया-फतेहपुर – 25
  • कालाढूंगी रोड से लामाचैड़ – 30
  • कालाढूंगी रोड से भाखड़ा पुल – 30
  • कालाढूंगी रोड से आरटीओ आफिस – 20
  • कालाढूंगी रोड से त्रिमूर्ति मंदिर – 25
  • कालाढूंगी रोड से कमलुवागांजा चैराहा – 27
  • कालाढूंगी रोड से पाल कालेज – 25
  • कालाढूंगी रोड से कुसुमखेड़ा – 15
  • कालाढूंगी रोड से ऊंचापुल-चीनपुर – 20
  • कालाढूंगी रोड से कठघरिया-फतेहपुर – 25
  • कालाढूंगी रोड से लामाचैड़ – 30
  • कालाढूंगी रोड से भाखड़ा पुल – 30
  • कालाढूंगी रोड से आरटीओ आफिस – 20
  • कालाढूंगी रोड से त्रिमूर्ति मंदिर – 25
  • कालाढूंगी रोड से कमलुवागांजा चैराहा – 27
  • कालाढूंगी रोड से पाल कालेज – 25

वहीं दूसरी ओर KMOU और GMOU बस के लिए राहत भरी खबर आ रही है। उत्तराखंड सरकार ने इन बसों के टैक्स में कटौती की है। बताया जा रहा है कि ऐसे में टैक्स कटौती के साथ-साथ पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में कमी आएगी। जिससे आम जन को राहत मिलेगी।