दो दिन पहले तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहा था। गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का असर दिखा। वहीं, कई जगहों पर तेज धूप खिली रही। हालांकि, पूरे प्रदेश में तापमान कहीं भी 40 डिग्री से ऊपर दर्ज नहीं किया गया। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। प्रदेश में दो दिन पहले तक 17 स्थान पर लू चल रही थी। हालांकि, बारिश शुरू होने के बाद लोगों को सुकून मिलता दिख रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य स्थानों पर शुक्रवार और शनिवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अब लू जैसे हालात नहीं है। अगले दो दिन बहुत हल्की बारिश होगी और इसके बाद पूरे राज्य में माध्यम से लेकर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ तेज बारिश के आसार हैं।