आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चिन्हींकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर चिन्हींकरण के लिये संस्तुति रिपोर्ट भेजने की मांग की।
राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आंदोलन के दौरान उनके 14 साथियों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उनके जेल जाने के बाद आंदोलन को उग्र रुप से सुचारू चलाया गया। जेल जाने वाले साथियों को आंदोलनकारी का दर्जा दे दिया गया, लेकिन सरकारी कार्यालयों से आंदोलन के रिकॉर्ड नष्ट कर दिये गये। जबकि उनके पास आंदोलन के दौरान की अखबारों की प्रतियां, बैठक रजिस्टर तथा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा उनके पक्ष में दिये गये शपथपत्र मौजूद हैं। उन्होंने वंचित रह गये आंदोलनकारियों के चिन्हींकरण की मांग की।
इस मौके पर युगल किशोर सिंघल, अरुण पंत, वेदप्रकाश विद्यार्थी, मीनू गुप्ता, सनत पैगिया, अर्चना लोहनी, भास्करानंद जोशी, केडी भारद्वाज, विवेक मिश्रा, गंगा प्रसाद, गोपाल बाबू, बाबूराम शर्मा, सतीश कुमार, अशोक कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।