वसुधैव कुटुम्बकम् ने भारतीय नववर्ष 2082 की पूर्व संध्या पर किया सामूहिक दीपोत्सव एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ

0
160

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सामूहिक दीपोत्सव व श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा सांसद अजय भट्ट, मेयर दीपक बाली, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, प्रदेश मंत्री गुरविंदर चण्डोक, संस्था के अध्यक्ष विकास जैन, संस्थापक सदस्य आशीष गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजय, डॉ. अक्षय, अमित मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत नगरवासियों द्वारा दीपोत्सव, आतिशबाजी व सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस अवसर पर बैंड की धुन पर खुशी मनाते नागरिकों ने परस्पर बधाईयां दीं व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने संबोधन में सांसद अजय भट्ट ने वसुधैव कुटुम्बकम् के विशेषकर नेत्रदान कार्यक्रम व महिला स्वरोज़गार प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे सेवा कार्याे की प्रशंसा की एवं धामी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए समस्त नगरवासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामना दी।

संस्था के सचिव प्रियांशु बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक 12 नेत्रदान किये जा चुके हैं व संस्था इस कार्य हेतु लगातार प्रयासरत है।

संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने कुछ ही समय में सेवा कार्यों व संस्कारपरक कार्यक्रमों से अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।

कार्यकम के अंत मे सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व बैण्ड वादन हुआ। संस्था के संस्थापक सदस्य आशीष गुप्ता ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का कार्यकम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। वसुधैव कुटुम्बकम् के सदस्यों ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की।

इस अवसर पर राम मेहरोत्रा, उषा चौधरी, अजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, आशीष गुप्ता, विकास जैन, संदीप पैगिया, गोपाल अग्रवाल, अभिषेक गोयल, सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, रचित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, कल्पना राणा, आशीष अग्रवाल, अनुज सिंघल, अंकुर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल सीए, राम अग्रवाल एड., सौरभ अग्रवाल सीए, प्रांशु पैगिया, दीपक अग्रवाल, राम अग्रवाल, एमपी गुप्ता, विवेक अग्रवाल, डॉ. यशपाल रावत, केसी बंसल, त्रीश अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अनुज, समर्पित, मिक्की कालरा, शुभम, नकुल आदि सदस्यों सहित भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here